Bihar STET 2021: Get Latest news and updates in Hindi of about 3 subjects result. As you know, Bihar Board had already declared STET result of all the subjects except Sanskrit, Urdu and social science. All the passed candidates as well as those candidates whose results yet not declared stay tuned with us.
जैसा की आप सभी को ज्ञात है की बिहार बोर्ड ने स्टेट पात्रता परीक्षा 9 सितम्बर २०२० से 21 सितम्बर को ऑनलाइन लिया था। सभी विषय का परिणाम भी आ चूका है लेकिन कुछ विषयों का परिणाम आना अभी बाकी है। उन विषयों में संस्कृत , उर्दू और सोशल साइंस है जिसका परिणाम नहीं आया है।
बिहार के शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव श्री संजय कुमार ने ट्विटर पर कुछ अभ्यर्थी को रिप्लाई करते हुए बताया है की 3 विषयों का परिणाम इस सप्ताह आने की उम्मीद है। श्री संजय कुमार ने रिप्लाई करते हुए बताया की कुछ तकनीकी समस्यायें हैं जिसे इस सप्ताह दूर कर रिज़ल्ट प्रकाशित किया जा सकेगा।
ट्विटर पर जो भी सवाल अभ्यर्तीयों द्वारा पुछा गया है में यहाँ आपके सामने रखना चाहूंगा। इसमें कोई भी छेड़छाड़ नहीं किया गया है और इसका स्क्रीनशॉट भी यहाँ अपडेट है आप देख सकते है।
Bihar STET 2021: Result of 3 subjects may be declare this week
मृदुला भर्ती (सवाल ): सर, और कितना इंतज़ार करना पड़ेगा STET 19 के बाकी विषय के रिजल्ट जारी होने में। यह कुछ-कुछ दिन/महीनें का देरी हमारे जीवन पर भारी पड़ रहा है सर..हमलोग की क्या गलती है जो इतना इंतज़ार कर परेशान होना पड़ रहा है..??
श्री संजय कुमार (जवाब): आपकी कोई गलती नहीं है।कुछ तकनीकी समस्यायें हैं जिसे इस सप्ताह दूर कर रिज़ल्ट प्रकाशित किया जा सकेगा।
वहीँ एक और अभ्यर्ती ने श्री संजय कुमार जी से सवाल किया की संगीता पासवान :जैसी आपके चेहरे पर मुस्कान है Sir वैसी मुस्कान हमारे चेहरे पर लाने का भी मौका दीजिये और ये तभी संभव है जब आप बचे हुए 3 विषयों का परिणाम शीघ्र ही घोषित करेंगे और ऐसे ही मुस्कुराते हुए ज्वॉइन भी करवा देंगे आदरणीय संजय Sir जी.
तो इसके जवाब में श्री संजय कुमार जी न बताया की आपके सेंटीमेन्ट्स को में समझ सकता हूँ और ३ विषयों का परिणाम जल्द ही अन्नोउंसेड किया जायेगा (Bihar STET 2021)।
जो भी सवाल जवाब यहाँ मौजूद है सभी ट्विटर से लिए गए है। ये लेखक कोई अपना मनगढंत कहानी नहीं है आप स्क्रीनशॉट भी देख सकते है। ट्विटर का लिंक भी निचे उपस्थित है।